Tremors in Turkey 13 injured The tremors of an earthquake
Tremors in Turkey 13 injured The tremors of an earthquake

तुर्की में भूंकप के झटके, 13 लोग घायल

इस्तांबुल, 24 अप्रैल  तुर्की के अदियामन प्रांत में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किये गये जिसमें 13 लोग घायल हो गये तथा कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयी।

तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलू ने कहा कि भूकंप के कारण 13 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी की हालत स्थिर है। भूकंप के बाद आठ और झटके महसूस किये गये।


अमेरिकी भूगर्भिक सर्वे के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गयी जिसका केंद्र जमीन से दस किमी गहरायी में था।
आजाद रायटर

Previous articleसुपर 30 के बाद ऋतिक तीन फिल्मों में काम करेंगे
Next articleएक महीने में पेट्रोल 2.25 रुपये, डीजल 2.73 रुपये महँगा