Turke
Turkey will start Corona virus vaccination since December

राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने बुधवार को कहा कि तुर्की को दिसंबर में कोरोनो वायरस के खिलाफ टीकाकरण शुरू करने की उम्मीद है।


तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तुर्की चीनी कंपनी सिनोवैक से वैक्सीन की एक करोड़ खुराक खरीदना चाहता है।


श्री एर्दोगन ने तुर्की की संसद को बताया,“हम रूस, चीन, अमेरिका, अन्य देशों में टीकों के विकास की बारीकी से निगरानी

कर रहे हैं और पहले ही एक प्रारंभिक आदेश दे चुके हैं। हमें उम्मीद है कि हम अगले महीने से ही वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं

Previous articleBreaking News Live पूर्व वित्तमंत्री मानिक चंद सुराना का निधन
Next articleफिल्म पठान में खतरनाक स्टंट्स करते नजर आएंगी दीपिका!