एडीलेड- न्यूजीलैंड में घरेलू क्रिकेट के दौरान एक नया रेकॉर्ड बना है।
द फोर्ड ट्रोफी के तहत खेले गए एकदिवसीय मैच के एक ही ओवर में 43 रन बन गए। यह रेकॉर्ड जो कार्टर और ब्रेट हैंपटन की जोड़ी ने बनाया है। नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से खेलते हुए जो कार्टर ने 102 रन और ब्रेट हैंपटन ने 95 रन वहीं सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के तेज गेंदबाज विलेम लुडिक के एक ओवर में कुल 43 रन दिये।
इस गेंदबाज ने पूरे दस ओवर में 85 रन बनाये। एक ओवर में वैसे तो 6 गेंद ही होती है। ऐसे में अधिकतम 36 रन बन सकते हैं, लेकिन इस मैच में दो गेंद नो बॉल रही, जिससे बल्लेबाजों को दो अतिरिक्त गेंद मिली और 43 रन बन गए। यह लिस्ट-ए क्रिकेट का एक नया विश्व रेकॉर्ड है।
इससे पहले लिस्ट-ए क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनने का रेकॉर्ड जिम्बाब्वे के एल्टन चिगुंबुरा के नाम था। 2013 में ढाका प्रीमियर डिविजन टूर्नमेंट के एक मुकाबले में शेख जमाल क्लब की ओर से खेलते हुए एक ओवर में 39 रन बनाये थे।