बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’
आज शुक्रवार को देशभर के 4,500 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है।
उदयपुर में भी इसे सेलिब्रेशन मॉल, अरबन स्क्वायर और
लेकसिटी मॉल के सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।
फिलहाल हर मॉल में एक-एक शो तय किया गया है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 6 अगस्त को आपत्तियां खारिज
कर फिल्म की रिलीज पर लगी रोक हटा दी थी।

कन्हैयालाल के बेटे यश तेली अपने परिवार के साथ यह फिल्म देखने पहुंचेगे।
उनका कहना है कि फिल्म में आतंकवादी मानसिकता वाले लोगों द्वारा की गई
उनके पिता की निर्मम हत्या का पूरा घटनाक्रम दिखाया गया है।
उन्होंने लोगों से भी फिल्म देखने की अपील की है।
पुलिस ने सिनेमाघरों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट और सरकार से मिली मंजूरी
- 25 जुलाई 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म रिलीज की अनुमति दी थी।
- इसके बाद याचिकाकर्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी।
- हाईकोर्ट ने 1 अगस्त को केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि
वह तय करे कि फिल्म रिलीज के योग्य है या नहीं।
सरकार ने एक समिति गठित कर फिल्म की समीक्षा कराई और रिलीज की मंजूरी दी।
फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनाते ने किया है, जबकि निर्माता अमित जानी हैं।
कन्हैयालाल का किरदार बॉलीवुड एक्टर विजय राज ने निभाया है।
रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
विवाद और कानूनी लड़ाई
- फिल्म पहले 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ धार्मिक संगठनों और
हत्याकांड के एक आरोपी मोहम्मद जावेद ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। - 10 जुलाई को कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगा दी थी।
- इसके बाद फिल्म निर्माता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।
- दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को सिनेमैटोग्राफ एक्ट की धारा 6
के तहत फिल्म की दोबारा समीक्षा करने का निर्देश दिया। - मंत्रालय ने आपत्तियां खारिज कर दीं और रिलीज का रास्ता साफ किया।
कन्हैयालाल हत्याकांड – एक दर्दनाक घटना
28 जून 2022 को उदयपुर के गोवर्धन विलास इलाके में
दर्जी कन्हैयालाल की उनकी दुकान में घुसकर गला काटकर हत्या कर दी गई थी।
यह हत्या नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट
करने के बाद मिली धमकियों के चलते हुई।
एनआईए ने मामले में मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज
अत्तारी सहित 11 आरोपियों के खिलाफ हत्या, आतंकी गतिविधियां,
आपराधिक षड्यंत्र और UAPA सहित कई धाराओं में चार्जशीट दायर की थी।
दो आरोपियों को मिल चुकी है जमानत
- आरोपी मोहम्मद जावेद को 5 सितंबर 2024 को हाईकोर्ट से जमानत मिली थी।
- उस पर हत्या की योजना बनाने का आरोप था।
- इससे पहले 1 सितंबर 2023 को आरोपी फरहाद मोहम्मद उर्फ
बबला को एनआईए कोर्ट ने आर्म्स एक्ट मामले में जमानत दी थी।