UP Police Recruitment 2025: यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 2000 से अधिक पदों पर होने वाली पुलिस भर्ती के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। विभाग के द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को नई वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली के तहत खुद को पंजीकृत करना जरूरी है।
इस दिन होगी लिखित परीक्षा
UPPRPB के अनुसार, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामर और पुलिस उपनिरीक्षक सहित अन्य पदों की लिखित परीक्षा अक्टूबर 2025 में आयोजित की जाएगी, लेकिन इससे पहले उम्मीदवारों को नई वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली के तहत खुद को पंजीकृत करना होगा।

OTR प्रणाली हुई लागू
उत्तर प्रदेश पुलिस बोर्ड ने यह घोषणा गुरुवार के दिन, 31 जुलाई 2025 को की। यूपी पुलिस में अब आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों [https://apply.upprpb.in](https://apply.upprpb.in) वेबसाइट पर जाकर OTR फॉर्म को भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
हेल्पलाइन नंबर जारी
इस नई प्रणाली से जुड़ी हर एक परेशानियों का हल पाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 1800 9110 005 भी जारी किया है। इस नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक आप संपर्क कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती
- कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A के लिए 930 पद
- प्रोग्रामर ग्रेड-2 के लिए 55 पद
- उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और (लेखा) के लिए कुल 921 पद तय किए गए है।
ये भी पढ़ें: भोपाल-इंदौर में बिना हेलमेट अब पेट्रोल नहीं! 1 अगस्त से लागू होगा नया नियम