UPI Rules 2025: डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने अब एक ओर बड़ा फैसला लिया है। हर दिन की डिजिटल लेन-देने को लेकर अब UPI यूजर्स के लिए खुशखबरी है। दरअसल, जिस तरह से आप छोटे-मोटे कामों के लेन-देने पर ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, अब UPI यूजर्स गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन और जरूरत पड़ने पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की राशि को असानी से किसी भी समय निकाल सकते हैं।
बता दें कि यह सुविधा बैंकिंग प्रक्रिया से लेकर आम नागरिकों, छोटे व्यापारी तक को काफी हद तक राहत पहुंचाएगी। आइए इसके बारे में यहां जानें हर एक डिटेल
इस दिन से लागू होगी यह सुविधा
बताया जा रहा है कि UPI यूजर्स गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) जैसे कार्यों की पेमेंट ऑनलाइन निकालने की सुविधा 1 सितंबर 2025 से लागू होगी। डिजिटल की यह सुविधा 1 तारीख से नागरिकों को बिना बैंक गए मोबाइल से ही जरूरी भुगतान कर सकेंगे।
बैंक जाने की जरूरत नहीं
अब तक UPI से सिर्फ सेविंग्स और ओवरड्राफ्ट अकाउंट ही लिंक किए जा सकते थे। लेकिन नए नियमों के तहत अब लोन अकाउंट को भी UPI से लिंक किया जा सकेगा। इससे यूजर्स बिना बैंक गए लोन की राशि का इस्तेमाल कर पाएंगे।
Paytm, PhonePe, Google Pay जैसे ऐप्स के जरिए अब हर एक पेमेंट तुरंत होगी।
NPCI ने जारी किए नियम
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कुछ नियम भी तय किए है।
- ऑनलाइन पेमेंट एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपए तक की जा सकती है।
- कैश निकालने की सीमा को भी बढ़ाकर 10,000 रुपए प्रति दिन तय की गई है।
- इसके अलावा, P2M के साथ P2PM ट्रांजेक्शन की सुविधा भी दी जाएगी।
छोटे कारोबारियों को मिलेगा डबल मुनाफा
सरकार के इस फैसले से सबसे अधिक छोटे स्तर के कारोबारों को लाभ पहुंचेगा। खासतौर पर जो 2-3 लाख तक के बिजनेस लोन की लेन-देन हर दिन करते हैं।