उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती में एक जनसभा में बरेली और अन्य जिलों में जो हुए प्रदर्शन और धार्मिक जुलूसों पर कड़ी चेतावनी दी है। सीएम योगी का कहना है कि राज्य में सभी समुदायों का सम्मान और सबका विकास उनका मंत्र है। लेकिन कानून टूटने और निर्दोषों पर हमला करने वालों को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई
सीएम योगी का कहना है कि कुछ लोग तालिबानी व्यवस्था और दारुल इस्लाम जैसी कट्टर सोच में विश्वास रखते हैं और इसी सोच के लोग विकास से बिल्कुल भी खुश नहीं होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी व्यवस्थाएँ न तो इस दुनिया में स्वीकार्य हैं और न ही जन्नत में उनसे कोई लाभ मिलेगा। पहले जहन्नुम जाना पड़ेगा और जो लोग आस्था के नाम पर जो तोड़फोड़, आगजनी और लोगों पर हमला करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि उनकी आने वाली पीढ़ियाँ भी उसे याद रखेंगी।
पोस्टर विवाद
सीएम योगी ने नवरात्र के समय बरेली में हुआ विवाद और कई जिलों में निकाले जा रहे I Love Muhammad के पोस्टर वाले विवाद को लेकर योगी ने काफी नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि त्योहारों का समय उत्सव व एकता का समय होता है, ऐसे में परेशान करना और लोगों की सुरक्षा भंग करना गलत है। उन्होंने कहा कि हिंदू परिवार अपने पैसे से त्योहार मनाते हैं और समाज के साथ खुशी बांटते हैं ,ऐसे मौकों पर उकसाना और सड़क पर प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये लोग हैं कायर
दरअसल, सीएम योगी ने उन लोगों की बुराई की जो उपद्रव के दौरान बच्चों और महिलाओं को आगे करते हैं। उनका मनना है कि यह ये लोग कायर हैं और उन लोगों की यह हरकत अब भारी पड़ेगी। योगी ने जोर देकर कहा कि आस्था व्यक्तिगत और अंतःकरण का विषय है, प्रदर्शन का नहीं है। आस्था के नाम पर हिंसा फैलाना स्वीकार्य नहीं होगा और इसके दोषी बक्शे नहीं जाएँगे।
यह नया उत्तर प्रदेश है
यह नया उत्तर प्रदेश है हो सबका साथ सबका विकास पर विश्वास करता है, लेकिन साथ ही वह जो मासूम लोगों को परेशान करने वाले और माफियाओं से कड़ा हिसाब भी करेगा। उन्होंने प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए और किसी भी प्रकार की हिंसा की योजना बनाते हुए पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
महापुरुष के सम्मान पर जोर दिया
सीएम योगी ने महापुरुषों के सम्मान पर जोर देते हुए कहा है कि महापुरुष किसी भी परंपरा में हो, उनका सम्मान आवश्य ही होना चाहिए। यह आस्था प्रदर्शन का विषय नहीं है, जो लोग आस्था के नाम पर हिंसा और अराजकता फैला रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Bareilly violence news: तौकीर रज़ा गिरफ्तार गिरफ्तारी के बाद बरेली में इंटरनेट सेवा 2 दिन के लिए बंद