Jammu Kashmir Heavy Rain: बीते कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में भारी बारिश से माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास आज भूस्खलन होने से एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है और 14 लोग बुरी तरह से घायल है। इस हादसे का कारण अत्यधिक बारिश है, जिसके चलते पहाड़ी से मलबा और बड़े पत्थर ट्रैक पर गिरने से यह हादसा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, घायलों को कटरा से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्राइन बोर्ड और सुरक्षा बलों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
पत्थर गिरने से बंद हुई सड़कें
भारी बारिश के कारण से जम्मू श्रीनगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया गया है। रामबन जिले में पत्थर गिरने के कारण से सड़कें बंद है। डोडा में बदल फटने से 10 से ज्यादा मकान तबाह हो गए। ऐसे में मौसम विभाग ने भी जम्मू और सांबा, कठुआ, रियासी, उधमपुर, राजौरी, रामबन, डोडा और किश्तवाड़ में भारी बारिश के कारण से अभी सावधानी बरतने को कहा है और साथ ही इन क्षेत्रों में अलर्ट भी जारी किया है।
वैष्णो देवी की यात्रा रोकी
फिलहाल के लिए वैष्णो देवी यात्रा को आज रोक दिया गया है। अर्धकुंवारी से भवन तक का रास्ता बंद किया गया है। उधमपुर में तवी नदी का जलस्तर खतरे के निशाने से ऊपर पहुंच गया है, जिस वजह से प्रशासन ने जम्मू संभाग में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि नदियों और नालों से दूर रहें।
ये भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला के नाम पर यूपी सरकार जल्द शुरू करेगी स्कॉलरशिप योजना, छात्रों को स्पेस साइंस और टेक्नोलॉजी की जानकारी