“Vande Bharat Train” दरअसल, नई दिल्ली जाने वाली कटरा ट्रेन 1 घंटे 10 मिनट की देरी से चली, जिससे उसमें सवार सभी एनआरआई प्रभावित हुए। यात्रियों ने कहा कि ट्रेन के बाद उन्हें नई दिल्ली से फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन ट्रेन काफी लेट होने के कारण उनके फ्लाइट पकड़ने की संभावना नहीं थी। यात्रा के दौरान बच्चों को भी काफी चिंता होती है।
जानकारी के मुताबिक, देरी से चल रही वंदे भारत ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आना था। लुधियाना की सुबह 10.38 बजे, लेकिन वह ट्रेन 11.10 बजे वहां पहुंची और 1 घंटे 10 मिनट तक वहीं खड़ी रही. पंजाबी पत्रकार केसरी ने जब रेलवे कर्मचारियों को इस बारे में बताया तो ट्रेन अपने (Destination) गंतव्य की ओर चल पड़ी.