NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 वोटों के साथ शानदार जीत को हासिल की। उन्होंने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया, जिन्हें 300 वोट मिले। इस जीत के साथ NDA ने दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया।
14 सांसदों ने किया NDA का समर्थन
आज शाम मंगलवार को संसद परिसर के वसुंधरा भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। कुल 782 सांसदों में से 767 ने वोट डाला, जिसमें 15 वोट अमान्य रहे। जीत के लिए 392 वोटों की जरूरत थी, जिसे राधाकृष्णन ने आसानी से पार कर लिया। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दावा किया कि 14 सांसदों ने विपक्षी दलों से क्रॉसवोटिंग कर एनडीए का समर्थन किया, जिससे विपक्ष को बड़ा झटका लगा।
दोनों सांसदों ने लिया मतदान में हिस्सा
यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के जुलाई में स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने के बाद आयोजित किया गया है। संसद के दोनों सदनों के सांसदों ने मतदान में हिस्सा लिया। NDA की इस जीत को विपक्ष के लिए करारा झटका माना जा रहा है, क्योंकि इंडिया गठबंधन ने मजबूत चुनौती देने की कोशिश की थी, लेकिन वह संख्या बल में पीछे रह गया।
Congratulations to Shri C.P. Radhakrishnan on his election as the 15th Vice President of India. pic.twitter.com/Amyhiu4P2v
— BJP (@BJP4India) September 9, 2025
NDA की हुई जीत
क्रॉसवोटिंग और अमान्य वोटों ने विपक्ष की हार। एनडीए की इस जीत से गठबंधन की एकजुटता और रणनीतिक ताकत का प्रदर्शन हुआ। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह जीत आगामी राजनीतिक समीकरणों में NDA को और मजबूती प्रदान करेगी।
Met Thiru CP Radhakrishnan Ji and congratulated him on winning the Vice Presidential election.@CPRGuv pic.twitter.com/yb9pbgvKXj
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2025
ये भी पढ़ें: हिंसा में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी की हुई मौत, संसद में लगाई आग, 300 से ज्यादा लोग घायल