अपनी कप्तानी के आठ साल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक बार भी आईपीएल खिताब दिलाने में विफल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली की टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी को रोहित शर्मा से सीधी चुनौती मिल रही है जिन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बना दिया है।
विराट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय कप्तान हैं जबकि रोहित सीमित ओवरों के उपकप्तान
हैं। हालांकि आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे में रोहित वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे लेकिन वह
चार टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। बेंगलुरु टीम इस बार आईपीएल के प्लेऑफ
में पहुंची थी लेकिन एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर बाहर हो गयी थी। मुंबई ने
पहले क्वालीफायर और फिर फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। रोहित ने फाइनल में 68
रनों की मैच विजयी पारी खेली थी।
विराट को उनकी आईपीएल टीम की कप्तानी से हटाने की मांग कर चुके पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अब कहा है कि यदि रोहित भारत के कप्तान नहीं बनते तो यह भारत का नुकसान है रोहित का नहीं। गंभीर ने कहा कि रोहित ने पांच आईपीएल खिताब जीत लिए हैं और वह आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने कहा,“ यह शर्मनाक होगा कि यदि इसके बाद भी उन्हें सफ़ेद बॉल क्रिकेट में भारत का कप्तान नहीं बनाया जाता। रोहित इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं।
अपनी कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले गंभीर ने कहा कि रोहित इन फॉर्मेट में विराट से बेहतर कप्तान हैं। टीम प्रबंधन को कप्तानी को बांट देना चाहिए। यह बुरा विचार नहीं है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान का भी कहना है कि टी-20 की कप्तानी रोहित को देने से विराट
का बोझ कम होगा। वान ने कहा कि यह बेहतर होगा कि भारत की टी-20 टीम का कप्तान रोहित
को बनाया जाए। कप्तानी बांटने से विराट को वनडे और टेस्ट की कप्तानी संभालने में ज्यादा
आसानी होगी।
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रोहित को इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया
है।
राज
जारी वार्ता