Weather Forecast – प्रदेश में एक बार फिर से बारिश की लहर दौड़ उठी हैं।
हालांकि राजधानी भोपाल में पिछले दो दिनों में तेज़ बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक बी बार फिर सिस्टम बन चूका हैं। जिससे उम्मीद हैं की आज कई जिलों में भारी बारिश हो सकती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा एवं उससे सटे इलाकों में 4.5 किमी ऊंचाई पर चक्रवाती हवा का घेरा बना हैं। साथ ही मानसून ट्रफ लाइन भटिंडा, हिसार, अलवर, ग्वालियर, सतना, अंबिकापुर, जमशेदपुर होती हुई बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही हैं। वहीं दक्षिणी गुजरात एवं उसके आसपास 1.5 से 4.5 किमी ऊंचाई तक ऊपरी भाग में हवा का चक्रवाती घेरा बना हैं। जिससे उम्मीद जताई गई हैं की भारी बारिश हो सकती हैं।
मौसम वैज्ञानिकों ने अनुसार बुधवार को सीहोर, रायसेन, विदिशा समेत 12 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
अन्य जिलों में गुना, अशोक नगर, नरसिंहपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, सागर, दमोह शामिल हैं। जबकि भोपाल-इंदौर में रिमझिम बारिश के आसार है।
उधर , नरसिंहपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 6 इंच बारिश हुई। यहां नदी-नाले उफान पर हैं। गोटेगांव के छीदोरी हार में बाढ़ से घिरे 5 परिवारों को लोगों ने ट्यूब की नाव तैयार करके घर से सुरक्षित बाहर निकाला। यहां बनाए गए राहत शिविरों में 350 बाढ़ प्रभावित लोग रह रहे हैं। गोटेगांव तहसील में बारिश का 41 साल पुराना रिकाॅर्ड टूट गया। 1977 में गोटेगांव क्षेत्र में जैसी बाढ़ आई थी, उसी तरह के हालात बने हुए हैं।
बताते चले की अब तक प्रदेश के 4 जिलों नीमच, भिंड, टीकमगढ़ और खंडवा में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
भोपाल समेत 36 जिलों में सामान्य बारिश हुई है। छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, देवास, सागर, पन्ना, डिंडोरी, छतरपुर, अनूपपुर, सतना, बैतूल और बालाघाट में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई।