राजस्थान की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री बनीं दिया कुमारी
उनके पास 19.19 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति
इसमें 75 लाख से अधिक कीमत के गहने
दिया कुमारी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं
उनके पास न तो घर है, न कोई जमीन और न ही कोई व्यापारिक प्रतिष्ठान
दिया कुमारी की सालाना कमाई दो करोड़ से ज्यादा
2022-23 में उनकी कमाई 2,88,31,100 रुपये रही
दिया कुमारी को गहनों का शौक
उनके पास सोने, हीरे, रूबी और मीना के गहने
दिया के पास सोने और हीरे का 6 पीस का सेट
– इसका कुल वजन 127 ग्राम और कीमत 17.21 लाख रुपये
दिया के पास सोने की 4 चेन
इनका कुल वजन 158.65 ग्राम और कीमत 4.82 लाख रुपये
दिया के पास सोने के 6 कंगन
इनका कुल वजन 185.47 ग्राम और कीमत 5.59 लाख रुपये
दिया के पास सोने की 6 अंगूठियां
इनका कुल वजन 114.64 ग्राम और कीमत 3.46 लाख रुपये
दिया के पास सोने की 10 ईयररिंग्स
इनका कुल वजन 135.54 ग्राम और कीमत 4.39 लाख रुपये
Watch Next Story
Swipe UP