(Big Boss 13)बिग बॉस 13 के लेटेस्ट एपिसोड में इम्यूनिटी टास्क के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शहनाज का साथ न देकर पारस का साथ दे दिया, जिससे शहनाज काफी दुखी हुई हैं।
दरअसल, बिग बॉस के द्वारा टास्क में शहनाज, आरती, पारस और सिद्धार्थ एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं। हालांकि, इस टास्क के लिए बनाई गई दो टीम में से कोई भी जीत नहीं पाते हैं। बताया गया कि गेम के दौरान सिद्धार्थ शहनाज का नहीं बल्कि पारस का साथ देते हैं और जिससे शहनाज काफी दुखी हो जाती है।
वहीं एपिसोड में सिद्धार्थ बिग बॉस की आवाज में बोलते नजर आ रहे हैं।
वह उनका डायलॉग मारते हुए घर के सभी कंटेस्टेंट की खिंचाई करते दिखते हैं। वह कहते हैं कि इस गेम को केवल माहिर खेलेंगी और उनका फैसला ही आखिरी फैसला होगा। सिद्धार्थ की इस कॉमिडी पर घरवाले हंस पड़ते हैं। सिद्धार्थ ने कहा कि पारस ने उन्हें एक बार सेव किया था तो इसलिए उन्होंने इस बार उन्हें सेव किया। हालांकि, शहनाज इस बात से दुखी हो जाती हैं और रोने भी लगती हैं।