अमेरिकी अधिकारी सार्वजानिक तौर पर लेंगे कोरोना का टीका
अमेरिकी के कई वरिष्ठ अधिकारी लोगों में विश्वास बढ़ाने के लिए सार्वजनिक तौर पर
स्वयं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का टीका लेंगे।
व्हाइट हाउस (White House)की प्रवक्ता कायले मैकनेनी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा,
“कुछ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी लोगों में विश्वास को स्थापित करने के लिए सार्वजनिक
रूप से कोरोना का टीका लेंगे।” उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में व्हाइट हाउस(White House) उन वरिष्ठ
Also Read राहुल ने ट्वीट पर ट्वीट कर अपनी बात कहीं अपने अंदाज मे
अधिकारियों का नाम बताएगा जो कोरोना की वैक्सीन लेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोरोनो वायरस की वैक्सीन लेने के लिए तैयार है।
श्री ट्रंप की चिकित्सा टीम के तय करने के बाद वह कोरोना का टीका लेंगे।