Today news in hindi भारत में दो कोविड वैक्सीन के अनुमति मिलने के बाद वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनिज़ेशन (WHO) की टीम ने गुड़गाँव
के कोविड सेंटर का दौरा किया और ये जान ने की कोशिश की कि अब अगली क्या योजना है
जिस से सभी को आसानी से कोविड वैक्सीन मिल सके। टीम इस परीक्षण के बाद डबल्यू॰एच॰ओ॰ के एक
अधिकारी द्वारा पुष्टि की गई है कि सभी व्यावस्थाएँ संतोषजनक है।
इसके बाद हमारे डॉक्टर्ज़ का मनोबल बढ़ा है और वो अपनी कार्य योजनाओं पर और विशेष रूप से ध्यान दे रहे है।
हाल ही में स्वीकृत की गई AstraZeneca with Oxford University and by local firm Bharat Biotech की कोरोना
वैक्सीन का ट्राइयल भी हो चुका है अब सम्पूर्ण भारत में अलग अलग जगह पर स्वस्थ
केंद्रो में जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।