ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के छठे मैच में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर शानदार जीत को हासिल किया है और साथ ही ICC वर्ल्ड कप 2025 में अपना परचम भी लहरा दिया है। बता दें कि यह मैच आज रविवार (5 अक्टूबर) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाए और फिर पाकिस्तान को 248 रनों का लक्ष्य दिया।
पाकिस्तान की टीम भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 159 रन पर ही ढेर हो गई। इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में लगातार 12वीं जीत हासिल की है। अब तक कोई मुकाबला नहीं हारा है। देखा जाए तो भारत की यह जीत महिला क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ काफी शानदार रही है। पाकिस्तानी खिलाडों का भारत के खिलाफ वूमेन्स ओडीआई में रिकॉर्ड काफी खराब प्रदरेशन रहा है।
भारत टीम की पारी
भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। स्मृति 23 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि प्रतीका 31 रन बना सकीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी केवल 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
इसके बाद हरलीन देयोल और जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम का पारा संभाला और चौथे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की।
हरलीन ने 46 रन बनाए जबकि जेमिमा ने 32 रन का बनाएं।
तीसरे विकेट के बाद दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने 42 रन की साझेदारी कर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया।
अंत में विकेटकीपर ऋचा घोष ने 20 गेंदों पर 35 रन बनाए।
पाकिस्तान टीम की पारी
पाकिस्तानी टीम शुरुआत में ही काफी कमजोर रही। मुनीबा अली केवल 2 रन बनाकर रन-आउट हुईं। इसके बाद सदफ शमास और आलिया रियाज का विकेट भी जल्दी गिर गया।
सिदरा अमीन ने 106 गेंदों पर 81 रन बनाए, जो किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज का भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इतने प्रयास के बावजूद भी पाकिस्तानी टीम लक्ष्य तय नहीं कर पाई।
Kranti Gaud's sensational bowling performance wins her the @aramco POTM award against Pakistan 👊#INDvPAK #CWC25 pic.twitter.com/1NJYHZhK5d
— ICC (@ICC) October 5, 2025
भारतीय प्लेइंग इलेवन
प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन
मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।
ये भी पढ़ें: यूपी, महाराष्ट्र-केरल-तमिलनाडु में कफ सिरप बैच बिक्री-उपयोग पर बैन, सरकार ने जारी किए जांच आदेश