“Tunnel Opening” अरुणाचल प्रदेश में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। यह सुरंग सेला टनल (Sela Tunnel) के नाम से जानी जाती है और यह उस जगह पर बनाई गई है, जहां तापमान -20 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है और पेट्रोल-डीजल भी जम जाता है। इस सुरंग के जरिए सेना चीन सीमा तक पहुंच सकती है, चाहे मौसम कैसा भी हो। यह सुरंग भारतीय सेना के लिए एक महत्वपूर्ण ‘हथियार’ है।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सेला टनल सेना और इलाके के लोगों के लिए फायदेमंद होगी। इससे सेना की आवाजाही आसान हो जाएगी और बर्फबारी में भी जवानों को सीमा तक पहुंचाया जा सकेगा। यह सुरंग तवांग सेक्टर को शेष भारत से जोड़ती है और अब सेना और लोग साल भर गुवाहाटी और तवांग के संपर्क में रहेंगे। यह वही इलाका है जहां 2022 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। सुरंग का निर्माण सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा किया गया है।