बिहार विधानसभा चुनाव में जुबानी जंग करते हुए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा के जनसभा में INDIA गठबंधन पर कहा कि ये विपक्ष महात्मा गांधी के तीन बंदर हैं पप्पू, टप्पू और अप्पू हैं।
गांधीजी के तीन बंदर
सीएम योगी ने कहा, गांधी जी के तीन बंदर थे। जिसमे बुरा मत देखा, मत बोलो, मत सुनो। लेकिन इंडिया गठबंधन के ये तीन बंदर हैं: पप्पू, टप्पू और अप्पू। जिसमे पप्पू जो है सच नहीं बोलता, टप्पू सही नहीं देखता और अप्पू सच नहीं सुनता। सीएम योगी ने आरोप लगाया कि ये लोग परिवारवाद और माफिया को ही बढ़ावा देते हैं। बिहार में केवल जातिवाद फैलाते हैं और घुसपैठियों को बुलाते हैं।

सोशल मीडिया के जरिए दिया जवाब
इस पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी तुरंत पलटकर जवाब दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एक्स के जरिए पोस्ट कर बोले, जो आईना देखकर आते हैं, उन्हें हर जगह बंदर ही दिखते हैं। बंदर की टोली में बैठे तो बंदर ही दिखते हैं।
झूठे वादे
सिवान रैली में अखिलेश यादव ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा, बिहार को गप्पू और चप्पू से सुरक्षित करना है। BJP गप्पू पार्टी है। जिसने चंद पर जमीन, 15 लाख रूपये, करोड़ों लोगों को नौकरी का वादा किया था, जो सब झूठ साबित हुआ। NDA pr आरोप लगाया कि बिहार गिरवी रखना चाहते हैं। तेजस्वी यादव के वादे नौकरियां और महिलाओं को 2500 रुपये से BJP भी घबरा रही है।
बिहार में 243 सीटों पर चुनाव
बिहार में 243 सीटों पर चुनाव चल रहा है। जिनमें NDA और INDIA गठबंधन आमने सामने हैं। योगी जैसे स्टार प्रचारक मैदान है। विपक्ष परिवारवाद और विकास पर हमला कर रहा है।
ये भी पढ़ें:भारत की समुद्री सुरक्षा को मिला बाहुबली रॉकेट, ISRO ने किया लॉन्च CMS-03 नौसेना के लिए गेम चेंजर



