किसान फसलों को जंगली और आवारा जानवरों से बचाने के लिए कई तरह के देसी तरीके अपनाते हैं, लेकिन इससे कोई खास असर नहीं मिलता और फसलें बर्बाद हो जाती है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने भागवानी फसलों की सुरक्षा व आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की मदद के लिए फेंसिंग (बाड़बंदी) पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है। यह सुविधा किसानों को प्रदेश सरकार ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत मिलेगी। सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 2.5 लाख मीटर फेंसिंग कराने का लक्ष्य रखा गया है।
बता दें कि यूपी सरकार की इस पहल से किसानों की मेहनत व फसल दोनों ही सुरक्षित रहेगी। साथ ही यह योजना किसान की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करेगी।

150 रुपये प्रति मीटर मिलेगा अनुदान
राज्य सरकार की इस योजना को लेकर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह किसानों को फेंसिंग की लागत का आधा हिस्सा सरकार से मिलेगा। इसमें एक मीटर फेंसिंग की अनुमन्य लागत 300 रुपये तक तय की गई है, जिसमें किसानों को 150 रुपये प्रति मीटर का अनुदान दिया जाएगा। यूपी के हर एक किसान अधिकतम 1000 मीटर तक की फेंसिंग कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
फेंसिंग के लिए तारों का इस्तेमाल
मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार की इस योजना के तहत फेंसिंग के लिए लोहे के मजबूत पोलों और तारों का इस्तेमाल होगा। खेत में लगे हर एक पोलों के बीच में 10 फुट की दूरी और चार लोहे के तार से बाड़ बनाई जाएगी। इससे खेत में लगी फेंसिंग अधिक मजबूत और टिकाऊ होगी, जो फसलों की बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगी।
ऐसे उठाएं योजना का लाभ?
फेंसिंग (बाड़बंदी) योजना का लाभ राज्य के किसान को ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर मिलेगा। प्रदेश के किसान [www.dbt.uphorticulture.in] (http://www.dbt.uphorticulture.in) पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करें।
ये भी पढ़ें: बालों के झड़ने से हैं परेशान? यहां जानें कारण और घरेलू उपाय