अभिनेता रणबीर कपूर जो कि बेहतरीन कलाकार है कपूर खानदान के ऐसे चिराग
जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ दी हैं,
संजू फ़िल्म का जबरदस्त किरदार निभाने के बाद सर्वश्रेष्ठ अभिनेता में शामिल हो गए है
जिनकी आ रही है फ़िल्म शमशेरा जिसके निर्देशक करण मल्होत्रा है।
इसमें रणबीर के साथ दिखने वाली है वाणी कपूर और संजय दत्त ।
हालांकि रणबीर कपूर के साथ वाणी कपूर पहली बार नजर आएंगी।
असल मे शमशेरा फ़िल्म एक्शन एडवेंचर से भरपूर है,
जो कि 25 जून 2021 में रिलीज होने जा रही है।
जिंसमे रणबीर कपूर का लुक देखने लायक होगा जो आपको हैरान कर देगा।
करण मल्होत्रा की शमशेरा फ़िल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है
जो कि यशराज फ़िल्म द्वारा निर्मित है। आपको बता दें
शमशेरा फ़िल्म 1800 दशक के इतिहास पर है जो कि डकेत जनजाति के बारे में है
जो अंग्रेजों के खिलाफ अपने अधिकारों और स्वतंत्रता
की लड़ाई में कार्यभार संभालते हैं। जिंसमे उनके के साथ, वाणी कपूर
और संजय दत्त लीड रोल में रहेंगे, जो कि केंद्रीय किरदार शमशेरा और
उनके पिता के रूप में रणबीर कपूर दोहरी भूमिका निभा रहे हैं।
वाणी कपूर एक नर्तकी की भूमिका निभा रही हैं।
फिलहाल रणबीर कपूर की ब्रह्मस्त्र फ़िल्म की शूटिंग अभी खत्म हुई है
जो कि जल्द आने वाली है सिनेमाघरों में।
जिंसमे पहली बार आलिया भट्ट के साथ जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखेगी,
कहा यह भी जाता है कि आलिया भट्ट और रणबीर के शादी की शहनाई कब गूंजेंगी?
जिसका इंतज़ार उनके फैंस को रहेगा।
अगर बात करें उनके एक्टिंग की तो जुब्बान पर संजू फ़िल्म याद आ जाती है,
जिंसमे उनके किरदार को लोगो ने आज तक जेहन से नही उतार पाए है
और अब इस शमशेरा फ़िल्म के लिए उनका रोल जबरदस्त दिखने वाला है।