कंगना राणावत अपने “धाकड़” अंदाज़ में दिखने वाली है।
अभिनेत्री कंगना राणावत एक नई मूवी(kangana new movie dhadak) में एक नए अंदाज को लेकर आती है जिसे जनता काफी पसंद भी करती है।
जी हां दरसअल कंगना की आने (Kangana Upcoming Movie)वाली फिल्म का नाम “धाकड़” है
जिसके निर्माता रजनीश घई है बताया जा रहा है कि इस मूवी का बजट भी अच्छा खासा है।
इस मूवी में कंगना के साथ दिखाई देंगे अर्जुन रामपाल।
धाकड़ फ़िल्म में कंगना राणावत का मुख्य रोल दर्शाया जाएगा।
मूवी का फर्स्ट लुक दिखा दिया है।
हालांकि इस मूवी की शूटिंग की शुरूआत हो चुकी है यह मूवी 1 अक्टूबर 2021 में रिलीज़ होने वाली है।
अपनी मूवी का लुक ट्विटर पर साझा करते हुए शेयर किया है
Also Read बॉलीवुड के कुछ स्टार ने लिखी अपने प्यार की दांस्ता।
जिंसमे गनबाज़ करते हुए निडरता से खेलते हुए दिखाई दे रही है।
यह मूवी एक्शन से भरपूर है।
हालांकि कंगना ने रानी लक्ष्मी बाई में बंदूक का रोल निभाते देखा होगा लेकिन इस बार वो पूरे जोश में नए नए तरह से एक्शन करते नज़र आएंगी।
कंगना ने तस्वीरें साझा करने के साथ लिखा- वो उसे अग्नि कहते हैं, जो बहादुर है।
मैं इसे भैरवी का चित्रण मानती हूं, जो मृत्यु की देवी हैं।
कंगना की हर मूवी में अपनी किरदार को बखूबी से निभाया है।
अपने किरदार से लोगों ले दिलों में राज़ भी किया है।