बॉलीवुड की अभिनेत्री करीना कपूर खान ने डिलेवरी के बाद पहली बार
दूसरे बेबी के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर फ़ोटो साझा की।
जिंसमे करीना ने महिलाओं को शुभकामनाएं दी ।
करीना कपूर हमेशा से महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है साथ ही उनको हर
मुश्किलों का सामना करने की हिम्मत देकर यही कहती है कि ऐसा कुछ नहीं है कि महिला नहीं कर सकती।
आखिरकार लंबे समय के बाद करीना कपूर खान ने पिछले महीने में एक प्यारे से
दूसरे बेबी को जन्म दिया जिंसमे अपने बेबी को कंधे पर लेकर फ़ोटो शेयर किया।
हालांकि अभी बेबी का फ्रंट चेहरा नहीं दिखाया है लेकिन करीना अपने मदर हुड
ज़िंदगी को बहुत अच्छे से महसूस कर रही है जो साफ साफ इस फोटो में दिखाई दे रहा है।
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम में आगे लिखा कि
“ऐसा कुछ नहीं है जो महिलाएं नहीं कर सकती हैं, हैप्पी वीमेंस डे”
फिलहाल बॉलीवुड की अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली ने जिस तरह तैमूर खान की फ़ोटो को बहुत जल्द ही
सोशल मीडिया से परिचित करा दिया था और काफी तीव्रता से तैमूर मीडिया के नज़र से भी छिप ना पाए थे।
कयास यही लगा रहे है कि दूसरे बेबी की फ़ोटो को आसानी से सोशल मीडिया को शेयर नहीं करेंगे।
हालांकि करीना कपूर खान की फ़िल्म “लाल सिंह चड्डा” के लिए शूटिंग की तैयारी होने जा रही है।
जिंसमे बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार आमिर खान उनके लीड हीरो रहेंगे।