Breaking news live बीते दिनो पहले आपने पढ़ा ही होगा ट्रम्प के समर्थकों ने जिस तरह कैपिटोल हॉल में घुसकर हंगामा
किया जिस से 4 लोगों की मृत्यु भी हो गई। ये समर्थक ट्रम्प की हार को झेल नहीं पाए और स्वयं
ख़ुद ट्रम्प भी अपनी हार बरदास्त नहीं कर पा रहे है।
कैपिटोल हॉल हिंसा के बाद ट्रम्प के ट्विटर को बंद कर दिया गया है
जिसमें उनके 90 मिल्यन फ़ालोअर्ज़ थे।
ट्विटर बंद होने के पीछे बढ़ती हिंसा को रोकना था।
Also Read ट्रम्प का ट्वीटर अकाउंट किया बंद, ग़ुस्साए ट्रम्प जाने क्या करेंगे
इस से ग़ुस्साए ट्रम्प ने अपने @POTUS अकाउंट से बहुत सारे ट्वीट किए जिसमें से एक ट्वीट में उन्होंने
लिखा कि वो ख़ुद अपना सोशल मीडिया प्लाट्फ़ोर्म बनाने का सोच रहे है।
इसके बाद ट्वीटर ने उनके द्वारा किए सभी ट्वीट को तत्काल डिलीट किया और ट्रम्प कम्पेन अकाउंट भी बंद कर दिया