बिग बॉस14
बिगबॉस 14 में हर रोज कुछ न कुछ धलाम होता है।
जिंसमे आये दिन नई नई चुनोतियाँ का सामना कंटेस्ट को करना पड़ता है।
अब बिग बॉस(Bigg Boss) ने घर के हर एक कंटेंट्स का साथी भेजा हुआ है
जिंसमे अपने अपने साथी का साथ निभाने आये हुए और यहां तक ही नहीं बल्कि उन्हें उनके खेल को भी नया मोड़ भी देंगे।
Also Read कंगना राणावत अपने “धाकड़” अंदाज़ में दिखने वाली है।
कल के एपिसोड में यह बताया कि कैसे सलमान खान ने सबकी क्लास ली और और सबको उनकी गलतियों का एहसास भी कराया।
सलमान खान ने राखी को भी अलग से उनकी कमियों से रूबरू कराया और चेतावनी
दी कि अगर वो अपनी हरकत बसे बाज़ नही आई तो बिग बॉस14 के शो से बेदखल कर दिया जाएगा।
हालांकि अब आज के एपिसोड में बताया जायेगा कि जेसमीन किस तरह उनके साथ अली को समझाएगी और वही
दूसरी तरफ रुबीना की बहन रोहिनी भी राखी सावंत को कुछ बोलते हुए नज़र भी आएगी बल्कि साथ ही रुबीना का खेल किस तरह वो गलत कर रही है
उनकी राह भी बनेगी। हर एक जोड़ी का जोड़ीदार देखने को मिलेगा और बिग बॉस
में नए नए किस्से भी हम आप तक लेकर आने को पूरी कोशिश करेंगे।