सलमान खान के ड्राइवर और दो स्टाफ मेंबर्स हुऐ कॅरोना पॉजिटिव
कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। चाहे वो आम इंसान हो, कोई राजनेता या फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री, कोई भी इससे अछूता नहीं है। खबर है कि कोरोना अब बॉलीवुड के भाईजान यानी की सलमान खान (Salman Khan) के काफी करीब पहुंच गया है। जी हां, सलमान के ड्राइवर और दो स्टाफ मेंबर कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
ड्राइवर और दो स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सलमान खान ने एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है। सलमान खान इन दिनों ‘बिग बॉस सीजन 14’ होस्ट कर रहे हैं, इसके साथ ही सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधे’ की भी शूटिंग कर रहे हैं, ऐसे में उनका खुद को आइसोलेट करना उनके काम पर प्रभाव डाल सकता है। अब देखना ये भी होगा कि सलमान ‘बिग बॉस सीजन 14’ के आने वाले एपिसोड्स में नजर आएंगे भी या नहीं।
कई बॉलीवुड हस्तियां आ चुकीं हैं कोरोना की चपेट में
इससे पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और अराध्या बच्चन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनके अलावा किरण कुमार, हिमानी शिवपुरी, करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां भी कोरोना का शिकार हो चुकीं हैं।