मुंबई 01 मई बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने नागराज मंजुले की फिल्म में काम करने से मना कर दिया है।
अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस बीच उन्होंने सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ के निर्देशक नागराज मंजुले के अगले प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी थी, यहां तक कि डेट भी फाइनल हो गई थी। लेकिन अब चर्चा है कि अमिताभ ने इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया है। नागराज मंजुले बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। वह अमिताभ के साथ फिल्म ‘झुंड’ बनाना चाहते थे। अमिताभ ने इसके लिए उन्हें डेट भी फाइनल बता दी थी। इस फिल्म में उनका रोल एक स्पोर्ट्स टीचर का था, लेकिन अब अमिताभ बच्चन ने इस प्रोजेक्ट पर काम करने से इंकार कर दिया है।
फिल्म की शूटिंग बिना किसी कारण काफी दिनों से टल रही थी। अमिताभ के पास कई बड़े प्रोजेक्ट थे। ऐसे में वह लंबा इंतजार नहीं करना चाहते थे। इस फिल्म को छोड़ने की और भी कई वजह है जिसमें से एक कॉपीराइट का मामला भी है। नागराज मंजुले ने बताया कि वह खुद अमिताभ बच्चन के बड़े फैन रह चुके हैं। नागराज ने बताया कि वह अमिताभ के इतने बड़े फैन थे कि उन्हें बचपन के दिनों में खूब कॉपी करते थे। अमिताभ की फिल्म ‘दीवार’ के बाद उनकी शर्ट तक को उन्होंने कॉपी किया था और उन्हें स्कूल में टीचर से डांट तक खानी पड़ी थी।