श्रीनगर, 30 अप्रैल जम्मू कश्मीर में मुख्य विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस ने श्रीनगर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता पर अातंकी हमले को कायराना करार देते हुए आज कहा कि यह घटना बहुत ही शर्मनाक है और ‘मुक्ति’ के आंदोलन को व्यक्त करने का सही तरीका नहीं है।गौरतलब है कि श्रीनगर में कल रात अलूची बाग में आतंकवादियों ने भाजपा कार्यकर्ता जुबैर अहमद परे को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वह एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है
नेशनल कांफ्रेंस ने एक टवीट् कर कहा “ निहत्थे पार्टी कार्यकर्ताओं को गोली मारा जाना बहादुरी नहीं है और यह बहुत ही कायराना हरकत है । इस तरह की शर्मनाक घटना को मुक्ति आंदोलन का सही तरीका नहीं कहा जा सकता है।”
इस बीच पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए सघन जांच अभियान छेड़ दिया है। अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
जितेन्द्रवार्ता