“बोगोटा”
अमेरिकी विदेश उपमंत्री स्टीव गोल्डस्टीन ने शिकायत की है कि ईरानी अधिकारियों ने 81 वर्षीय अमेरिकी नागरिक को इलाज के बाद वापस जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि बैक्वेर नमाजी का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है और उन्होंने यूनीसेफ के पूर्व अधिकारी को मानवीय आधार पर तुरंत रिहा करने की अपील की। गोल्डस्टीन ने कहा, हम इस बात से बहुत निराश हैं कि ईरानी सरकार ने नमाजी को फिर से जेल में डाल दिया है। हम उनकी बिगड़ती सेहत को लेकर चिंतित हैं और उन्हें लगातार चिकित्सीय देखरेख की तुरंत जरुरत है। अमेरिका-ईरान की दोहरी नागरिकता रखने वाले नमाजी को ईरानी अधिकारियों ने रविवार को मानवीय आधार पर जेल से छुट्टी दी थी। सितंबर में उनकी दिल की सर्जरी हुई थी। नमाजी को जासूसी और अमेरिकी सरकार के साथ मिलीभगत के दोष में अक्तूबर में 10 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि अमेरिकी सरकार और नमाजी का परिवार इन आरोपों को खारिज करता है।
Previous articleअमेरिका ने उत्तर-पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबान ठिकानों पर किए हवाई हमले
Next articleचीन ने मालदीव में भारत के सैन्य हस्तक्षेप का विरोध किया