भुवनेश्वर, 16 अप्रैल (वार्ता) डुडू ओमेगबेमी के 78 वें मिनट में किये गए निर्णायक गोल की मदद से ईस्ट बंगाल ने एफसी गोवा को रोमांचक संघर्ष में सोमवार को 1-0 से हराकर पहले हीरो सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ईस्ट बंगाल और गोवा के बीच कड़ा मुकाबला हुए और पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। मैच के 78 वें मिनट में जाकर ओमेगबेमी ने इस गतिरोध को तोड़ा। ईस्ट बंगाल के नाइजीरियाई स्ट्राइकर ओमेगबेमी ने जापानी मिडफील्डर कात्सुमी यूसा के शानदार क्रॉस पर निर्णायक गोल ठोक दिया।
टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मंगलवार को मोहन बागान और बेंगलुरु एफसी के बीच खेला जायेगा।