Medicines, rations, milk, petrol pumps, electricity
Medicines, rations, milk, petrol pumps, electricity

नई दिल्ली – देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद (lockdown) (Prime Minister Narendra Modi )प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि देशवासियों को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जरूरी सेवाओं और दवाएं मिलती रहेंगी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘मेरे देशवासियों, घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, जरूरी सेवाएं, दवाएं वगैरह उपलब्ध रहेंगी।

केंद्र और सभी राज्य सरकारें एक साथ मिलकर काम करेंगी ताकि लोगों को जरूरी चीजें मिलती रहे। हम लोग एक साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ेंगे और एक तंदुरुस्त भारत का निर्माण करेंगे। जय हिंद।” वहीं लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने जरूरी सेवाओं से जुड़ी गाइडलाइन जारी कर दी है। यहां पढ़ें लॉकडाउन के दौरान यानि 21 दिनों में कौन सी सेवाएं चालू रहेंगी और क्या बंद हो जाएगा।

ये सेवाएं चालू रहेंगी?


दवाएं, राशन, दूध , पेट्रोल पंप, बिजली , गैस सेवा, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया, बैंक, डॉक्टर के यहां जाने की इजाजत होगी, पेट्रोल, सीएनजी, पीएनजी, इंटरनेट

(Medicines, rations, milk, petrol pumps, electricity, gas service, print and electronic media, banks, doctors will be allowed to visit, petrol, CNG, PNG, internet)

ये बंद रहेंगे


व्यवसायिक वाहन, बस, ट्रेन, मॉल, हॉल, जिम, स्पा, स्पोर्ट्स क्लब , सभी फैक्ट्रियां, वर्कशॉप, गोदाम, हफ्ते में लगने वाले बाजार, सभी सरकारी दफ्तर

ये विभाग खुले रहेंगे


पुलिस, रक्षा विभाग, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राजकोष, डिजास्टर मैनेजमेंट, बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन यूनिट, पोस्ट ऑफिस, पुलिस , होम गार्ड, सिविल डिफेंस, फायर और इमर्जेंसी सर्विस, जेल, जिला प्रशासन, बिजली, पानी, प्राइवेट गाडियों पर गाइडलाइन, लोगों को सिर्फ मेडिकल जरूरत के लिए या राशन, दूध और सब्जी खरीदने जाने के लिए प्राइवेट गाड़ी ले जाने की इजाजत होगी।

Previous articleनोटबंदी – पार्ट 2 है राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा – कांग्रेस
Next articleतमिलनाडु में कोरोनावायरस के कारण हुई पहली मौत