नयी दिल्ली 25 अप्रैल सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कारोबारी कंपनी एमएमटीसी लिमिटेड के जरिये जापानी कंपनी जैपेनीस स्टील मिल्स और दक्षिण काेरिया की कंपनी पोस्को को लौह अयस्क के निर्यात सम्बन्धी दीर्घकालिक समझौते की अवधि पांच वर्ष बढाने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में समझौते को आगे बढ़ाने के लिए स्वीकृति दी गयी। इन दोनाें देशों के लिए दीर्घकालिक समझौता 31मार्च 2018 तक के लिए वैध था। नया समझौता एक अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2023 तक प्रभावी रहेगा ।
एमएमटीसी लिमिटेड जापानीस स्टील मिल्स को प्रति वर्ष तीस लाख से 43 लाख टन तथा दक्षिण कोरिया की पोस्को को अाठ लाख से 12 लाख टन लौह अयस्क का निर्यात करेगी।
नीलिमा, अभिनव
जारीवार्ता