सीपीआई एम, मध्यप्रदेश के राज्य सचिव
सीपीआई एम, मध्यप्रदेश के राज्य सचिव

पुन- चुनाव करवा कर नया जनादेश लिया जाए – माकपा
Bhopal – सीपीआई (एम) मध्यप्रदेश के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश का राजनीतिक घटनाक्रम सत्ता की हवस में जनादेश के साथ धोखाधड़ी है। इस घटना से एक बार फिर साबित हो गया है कि भाजपा का देश के संविधान, लोकतंत्र संसदीय परम्पराओं और मर्यादाओं में कोई विश्वास नहीं है।


छल और धनबल से पलटा गया जनादेश प्रदेश की जनता पर और बोझ डालेगा, साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने वाली ताकतें वातावरण विषाक्त कर ध्रुवीकरण की साजिशें तेज करेंगी।
उन्होंने कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी मांग करती है कि सीधे सीधे खरीद फरोख्त से किसी सरकार का गठन करने की बजाय राज्यपाल को विधानसभा भंग कर नए चुनाव करवाकर निर्णय लेने का अधिकार जनता के हाथ में छोड़ देना चाहिए।

Previous articleकोरोना से डरें नहीं बल्कि लड़ें – PM की सलाह का पालन करें – राज्यपाल
Next articleकोरोना पर कार्तिक आर्यन के वीडियो ने खींचा लोगों का ध्यान