नोरा फतेही ‘बाहुबलीः द बिगनिंग’ में आइटम सॉन्ग और बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं। अक्सर वे सोशल मीडिया पर अपने वीडियो डालकर सुर्खियां लौटती हैं और उनके ये वीडियो वायरल भी हो जाते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने बैले डांस किया था और वीडियो वायरल हो गया था। अब नोरा फतेही ने पोल डांस किया है और इस वीडियो को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में वे कमाल के मूव्ज दिखा रही हैं, और कमाल की लग रही हैं।
नोरा फतेही हार्डी संधू के पंजाबी सॉन्ग में भी नजर आ चुकी हैं जिसे लगभग 10 करोड़ व्यू मिल चुके हैं।