नयी दिल्ली 24 अप्रैल – बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया अनिल कपूर और धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित सुपरहिट गाना पैसा और पैसा को रीक्रियेट करने जा रहे हैं।
बॉलीवुड निर्देशक इंद्र कुमार सुपरहिट फिल्म धमाल का तीसरा संस्करण टोटल धमाल बनाने जा रहे हैं। फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट जोड़ी काफी समय के बाद साथ नजर आयेगी। 90 के दशक में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने ‘तेजाब’, ‘परिंदा’, ‘राम लखन’, ‘किशन कन्हैया’, ‘बेटा’, ‘खेल’ और ‘पुकार’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है और सभी फिल्मों में दर्शकों द्वारा दोनों की जोड़ियों को काफी पसंद भी किया गया। दोनों की जोड़ी को साथ देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में ऋषि कपूर और टीना मुनीम की फिल्म ‘कर्ज’ के गाने ‘पैसा ये पैसा’ को रीक्रिएट किया गया है। फिल्म में यह गाना इस वजह से लिया गया है क्योंकि इस फिल्म की कहानी पैसे पर आधारित है और कहानी के सभी किरदार पैसे के पीछे भागते हुए दिखाई देंगे।
टोटल धमाल में अनिल और माधुरी के अलावा अजय देवगन, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
प्रेम आजादवार्ता