देश अभी कोरोना संकट से बाहर आ भी नहीं पाया और एक वायरस जो पहले भी अपना रौद्र रूप
दिखा चुका है फिर से बर्ड फ़्लू लहर देश के कुछ प्रदेशों- केरल, तमिलनाडु, बिहार, जम्मू, कश्मीर, हरियाणा,
पंजाब, उत्तराखंड, यूपी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और मध्यप्रदेश में देखी जा रही है।
सम्बंधित राज्यों में अब तक हज़ारों की तादात में पक्षियों की मौत हो चुकी है।
कुछ राज्य सरकारों ने इसके कारण हाई अलर्ट तक जारी कर दिया है।
पक्षियों की इस बीमारी से लगातार हो रही मौत के पीछे वायरस H5N1 यानी बर्ड फ़्लू है।
यह इनफ़्लुएंज़ा वायरस का स्ट्रेन है जो मुख्य रूप से पक्षियों को प्रभावित करता है और उन्हें बहुत बीमार कर देता है।
केरल में तो लोग मुर्ग़ियों और बतखो को मारना शुरू कर दिए है।
इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री ने तत्काल बैठक आयोजित करने के आदेश दिए है
Also Read कैसे रखे अपनी स्किन को हेल्थी और चमकदार, दूर करे मुँहासे, ब्लैकहेड्ज़, डार्क सर्कल और रूखापन
और इस से सम्बंधित समस्याओं और उसके निदान के लिए जल्दी से जल्दी उचित
क़दम उठाने के आदेश प्रशसनिक अधिकारियों को दिए है।
ANI से मिली जानकारी के मुताबिक़ भारत सरकार के आधीन डिपार्टमेंट ऑफ़ ऐनिमल हसबेंड्री एवं डेरी,
ने इसके सम्बन्ध में नई दिल्ली में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जो इस से सम्बंधित समस्याओं
को सुलझाने के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करेगा।