मोदी
मोदी ने राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों के साथ की बैठक

लंदन 19 अप्रैल – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां चोगम बैठक से इतर राष्ट्रमंडल देशों के नेताओं के साथ बैठक की।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस बैठक में युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीन्द्र कुमार जुगनाथ,

जाम्बिया के राष्ट्रपति अदामा बैरो, किरीबाटी के राष्ट्रपति तनेती मामउ,

सेशल्स के राष्ट्रपति डेनी फौरे, एंटीगुआ और बारबूडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउनी,

Also Read  Live चैनल पे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लाइव कोरोनवायरस वैक्सीन

फिजी के प्रधानमंत्री फ्रेंक बैनिमरामा, सेंट लूसिया के प्रधानमंत्री एलेन केस्टनेट,

सोलोमोन आइसलैंड के प्रधानमंत्री रिक होउनिपवेला मौजूद थे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

Previous articleमैडम तुसाद में मोम का पुतला लगने से रोमांचित है करण जौहर
Next articleभ्रष्टाचार के आरोपी ऑडिटर गिरफ्तार