मुंबई, 17 अप्रैल – रोहित शर्मा ने अपनी फॉर्म में लौटते हुए 94 रन की कप्तानी पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल 11 के मुकाबले में 46 रन से जीत दिला दी। गत चैंपियन मुंबई की आईपीएल में लगातार तीन पराजय के बाद पहली जीत है।
रोहित ने पिछले तीन मैचों की विफलता को पीछे छोड़ते हुए 52 गेंदों में 10 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 94 रन ठोके। मुंबई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर बेंगलुरु को अपनी शानदार गेंदबाजी से पस्त कर दिया। बेंगलुरु की टीम कप्तान विराट कोहली के नाबाद 92 रन के बावजूद आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी। बेंगलुरु की चार मैचों में यह तीसरी हार है।
मुंबई की शुरुआत बहुत ही खराब रही और उसने शून्य पर सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के विकेट गंवा दिए। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दोनों बल्लेबाजों को बोल्ड किया।चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रोहित ने ओपनर एविन लुइस के साथ तीसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की। लुइस ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और 42 गेंदों पर 65 रन में छह चौके और पांच छक्के लगाए।
लुइस का विकेट गिरने के बाद रोहित ने स्कोरिंग की जिम्मेदारी संभाली और क्रुणाल पांड्या 15 और हार्दिक पांड्या 17 के साथ चौथे विकेट के लिए 40 रन और हार्दिक के साथ छठे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी की। रोहित ने कीरोन पोलार्ड के साथ पांचवें विकेट के लिए 30 रन भी जोड़े जिसमें पोलार्ड का योगदान मात्र पांच रन था। उमेश यादव ने 36 रन पर दो विकेट और कोरी एंडरसन ने 47 रन पर दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु की टीम एक बार भी मुकाबले में नजर नहीं आयी। कप्तान विराट कोहली ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 62 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 92 रन बनाये लेकिन बड़े लक्ष्य का
पीछा करते हुए वह भी शुरुआत में धीमे रहे। उन्हें दूसरे छोर से साथी बल्लेबाजों का कोई सहयोग नहीं मिला। एबी डिविलियर्स का मात्र एक रन बनाकर आउट होना बेंगलुरु के लिए घातक रहा। क्विंटन डी कॉक ने 19, मनदीप सिंह ने 16, वाशिंगटन सुन्दर ने सात, सरफराज खान ने पांच और क्रिस वोक्स ने 11 रन बनाये। लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल
पांड्या ने 28 रन पर तीन विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 28 रन पर दो विकेट और लेग स्पिनर मयंक मार्केंडय 25 रन पर एक विकेट लेकर बेंगलुरु की कमर तोड़ दी। क्रुणाल ने मध्य ओवरों में तीन विकेट निकाल कर बेंगलुरु को सबसे
ज्यादा नुकसान पहुंचाया।
राज, रवि
वार्ता