Bhopal Samachar – राजधानी भोपाल में हुई कल दोपहर तेज़ बारिश
राजधानी भोपाल में हुई कल दोपहर तेज़ बारिश ने जहां लोगों को राहत पहुंचाई
तो वहीं ये बारिश कई लोगों के लिए मुसीबत बन गई।
शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे के बाद ये सिलसिला शुरू हुआ जो 45 मिनट तक चला।
मौसम विभाग के अनुसार इन 45 मिनट में राजधानी भोपाल में डेढ़ इंच बारिश हुई।
मौसम विभाग की माने तो शनिवार से भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर शहरों में तेज बारिश के आसार हैं।
बंगाल की खाड़ी, ओडिसा, पश्चिम बंगाल में बन रहे अलग-अलग सिस्टम का असर यहां होगा।
इस वजह से उज्जैन, इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद, सागर, जबलपुर, शहडोल,
चंबल-ग्वालियर संभागों में 7 से 12 जुलाई तक कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
तापमान में हुआ इजाफा
शुक्रवार को सुबह से ही तेज़ धुप थी जिसके बाद तापमान में एकदम 6 डिग्री का इजाफा हो गया।
लोग गर्मी और उमस के कारण काफी परेशान हुए।
शुक्रवार को दिन का तापमान 31.7 डिग्री दर्ज किया गया।
लेकिन दोपहर बाद हुई बारिश और तेज़ हवाओं ने मौसम को एक बार फिर सुहाना बना दिया।
बता दे की तेज हवा से कई जगह पेड़ और होर्डिंग उखड़ गए।
करीब 1 फ़ीट तक बड़ा, तालाब का जल स्तर
जहां बड़े तालाब का जल स्तर एक दम नीचे पहुंच गया था वहीं गुरुवार और शुक्रवार
की बारिश से ये करीब 1 जीत तक बढ़ गया हैं।
बड़े तालाब का जल स्तर पहले जलस्तर 1650.65 फीट था।
जो गुरुवार को बढ़कर 1651.30 फीट हुआ और शुक्रवार को यह बढ़कर 1651.80 फीट हो गया।
कई इलाकों में भरा पानी, तो कई जगहों पर बिजली रही गुल
तेज़ बारिश के चलते जहां कई इलाकों में पानी भर गया वहीं कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।
नए एवं पुराने शहर के कुछ इलाकों में चार घंटे तक बिजली गुल रही।
वहीं घोड़ा नक्कास, ज्योति टॉकीज चौराहा, लिंक रोड नंबर एक,
अशोका गार्डन में स्टेडियम के पास पानी भरे होने की खबर पाई गई।