गूगल ने Google I/O में Flow नामक एक नया AI वीडियो जेनरेटर पेश किया, जो टेक्स्ट और तस्वीरों से वीडियो बनाने में सक्षम है। हॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं ने पहले से ही इसका उपयोग शुरू कर दिया है।
Google ने अपने सालाना डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस Google I/O के पहले दिन कई कमाल के एआई मॉडल और स्मार्ट ग्लासेज जैसे गैजेट पेश कर लोगों को चौंका दिया। इन सबके बीच जिस एक AI मॉडल Flow ने सभी लोगों का ध्यान खींचा। यह एक वीडियो जेनरेटर AI है। इसकी मदद से अब कोई भी अपनी खुद की फिल्में बना सकता है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से वीडियो या फिर पूरी की पूरी फिल्म बनाते वक्त आपको किसी एक्टर या डायरेक्टर की जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं हॉलिवुड में तो कई फिल्म मेकर्स इसका इस्तेमाल कर फिल्में बनाने भी लगे हैं। Google I/O मे इस AI मॉडल को लेकर किए गए दावों के आधार पर कहा जा सकता है कि आने वाले समय में यह AI फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल कर रख सकता है। चलिए इस कमाल के नए AI के बारे में डिटेल में जानते हैं।
क्या है Flow?
Flow AI गूगल का नया वीडियो जेनरेट करने वाला टूल है। आसान भाषा में इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि इस एआई टूल की मदद से आप अपनी लिखी हुई बातों या तस्वीरों से पूरा का पूरा वीडियो बना सकते हैं। मतलब अगर आप सिर्फ कुछ लाइनें लिख दें या कोई फोटो इस AI मे अपलोड कर दें, तो Flow AI उसे समझकर एक छोटा सा वीडियो तैयार कर देगा। इसमें गूगल के सबसे पावरफुल मॉडल Veo 3 और Imagen 3 का इस्तेमाल किया गया है। इसी वजह से Flow के द्वारा बनाए गए वीडियो बहुत रियल दिखते हैं। इसमें बैकग्राउंड, आवाज, कैरेक्टर मूवमेंट सब कुछ अपने-आप तैयार हो जाता है। Flow AI खासतौर पर क्रिएटिव लोगों, यूट्यूबर्स, एडिटर और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। फिलहाल इस टूल का एक्सेस अमेरिका में उन कुछ खास यूजर्स के ही पास है जो कि Google AI अल्ट्रा के सब्सक्राइबर्स हैं। हालांकि जल्द इसे दूसरे देशों में भी लाया जाएगा।
Google I/O में दिखाया गया डेमो
इस इवेंट में Imagen, Flow और Veo3 सभी के डेमो दिए गए। कुछ क्लिप्स भी दिखाई गईं जो कि Imagen veo 3 की मदद से बनाई गई थी। इसके अलावा Flow का डेमो भी दिया गया। इस सॉफ्टवेयर के डेमो में दिखाया गया कि कैसे इसे इस्तेमाल करने वाला यूजर कुछ फोटो और टेक्स्ट की मदद से अच्छी खासी वीडियो तैयार कर सकता है। अगर यूजर के पास कोई इमेज नहीं हैं, तो वह टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स के जरिए इसी सॉफ्टवेयर में इमेज जेनरेट कर सकेगा। इसके बाद वह उन्ही फोटोज का इस्तेमाल करते हुए वीडियो तैयार की जा सकती है।
इन फिल्म मेकर्स ने किया इस्तेमाल
Flow को अपनाने वाले शुरुआती फिल्म मेकर्स में डेव क्लार्क एक हैं। इन्होंने Flow की मदद से अपनी शॉर्ट फिल्म Freelancers को बनाया है। यह दो अलग हो चुके गोद लिए गए भाइयों की कहानी है। इसके बाद हेनरी डॉब्रेज भी Flow पर हाथ साफ करने वाले फिल्म मेकर्स में से एक हैं। उन्होंने Kitsune नाम की फिल्म Veo 2 की मदद से तैयार की है। वह जल्द Google के AI का इस्तेमाल कर अपनी अगली फिल्म Electric Pink पर काम शुरू करने वाले हैं। वहीं जूनी लाउ ने Flow की मदद से Dear Stranger पर काम शुरू किया है।