अमिताभ बच्चन
याद आईं स्मिता पाटिल

अमिताभ बच्चन

मुंबई, 18 मई | महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्हें दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल और ओम प्रकाश के साथ काम करने का मौका मिल चुका है। अमिताभ ने फिल्म ‘शराबी’ से स्मिता और ओम प्रकाश के साथ खुद की कुछ तस्वीरें ट्वीट की।
उन्होंने लिखा, “‘शराबी’ के लिए स्मिता पाटिल की अतिथि भूमिका और ओम प्रकाशजी के साथ काम करने की खुशी है। वे अब हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनकी विरासत जीवित है।”
प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1984 की है, जिसमें एक अमीर पिता के बिगड़े बेटे की कहानी है, जो ज्यादा शराब पीने लगता है और अवसाद से घिर जाता है।
आईएएनएस
Previous articleमोदी की कश्मीर यात्रा से पहले सुरक्षा चुस्त
Next articleमहिला हॉकी : एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी भारतीय टीम