राजनीतिक एवं सैन्य मामलों की एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक इस महीने के अंत में भारत का दौरा करेंगी।

उनका उद्देश्य भारत में सैन्य बिक्री बढ़ाने के तरीके तलाशना है। वह साथ में भारत-प्रशांत रणनीति पर भी चर्चा करेंगी।
विदेश विभाग के मुताबिक, राजनीतिक-सैन्य मामलों के मंत्री की प्रमुख उपसहायक टीना कैडानोव रक्षा व्यापार और शांति पर चर्चा करेंगी, जो तेजी से विकसित हो रहे अमेरिका-भारत साझेदारी के दो प्रमुख क्षेत्र हैं।
वह इस दौरान जर्मनी और अमेरिका-भारत प्रशांत रणनीति के लिहाज से अहम दो अन्य देशों जापान और सिंगापुर का भी दौरा करेंगी। उनका यह दौरा 20 मई से शुरू हो रहा है, लेकिन उनके भारत दौरे की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है।
बयान के मुताबिक, अमेरिका-भारत द्विपक्षीय रक्षा व्यापार 2008 से लेकर अबतक शून्य से बढ़कर 15 अरब डॉलर हो गया है।
आईएएनएस
Previous articleप्ले ऑफ के लिए आज करारी जंग
Next articleबहुमत परीक्षण से पहले कर्नाटक सचिवालय किले में तब्दील