अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास जहाज़ दुर्घटनाग्रस्त
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में आज दोपहर को एक यात्री विमान हादसे का शिकार हुआ है। यह घटना अहमदाबाद एयरपोर्ट के समीप मेघानी नगर क्षेत्र में हुई, जहाँ टेक-ऑफ के तुरंत बाद विमान नियंत्रण खोकर नीचली ऊँचाई पर ग्राउंड से टकरा गया—जिसके चलते आस-पास काले धुएँ का गुबार उठता देखा गया ।
जानकारियाँ जो सामने आईं:
- शुरुआती रिपोर्टों में विमान के 133 यात्रियों के बोर्ड पर होने की संभावना जताई गई है ।
- रिपोर्ट्स में इसे एक एयर इंडिया यात्री विमान बताया गया है, लेकिन विमान का सटीक मॉडल या रजिस्ट्रेशन नंबर अभी स्पष्ट नहीं है ।
- दुर्घटना की जगह एक आवासीय इलाका है और वक़्त रहते ही पूरे क्षेत्र की सड़कें बंद कर दी गईं ताकि बचाव कार्य शुरू किया जा सके ।
बचाव कार्य और हालात:
- स्थानीय अग्निशमन विभाग एवं पुलिस-प्रशासन तुरंत मौके पर पहुँच गया, साथ ही एंबुलेंस टीमों ने घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया ।
- वीडियो फुटेज और भूतपूर्व दृश्य में तेज़ धुएँ की लपटें दिखाई दीं, जो तकनीकी खराबी या यांत्रिक समस्या की आशंका को बढ़ाती हैं
अभी क्या पता नहीं चला?
- विमान में सवार यात्रियों की ठीक संख्या और कोई घायलों या जान-माल के नुकसान की पुष्टि अभी बाकी है।
- यह विमान टेकऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ या लैंडिंग के समय गिरा—इस पर भी सूचनाओं में कुछ भिन्नता है