(चेन्नई और हैदराबाद)
आईपीएल 11वें सीजन का आज पहला क्वलीफायर दो साल बाद लौट रहीं चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा।
आज जो भी टीम मैच जीतेगी वो सीधे फाइनल खेलेगी जबकि हरने वाले टीम को एक मौका और मिलेगा। हरने वाले टीम कल होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से खेलगी और फाइनल में अपनी जगह बना सकेगी। बता दे की एलिमिनेटर राजस्थान रॉयल और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में 23 मई को खेला जाएगा।
मैच के समय में किया गया है बदलाव
BCCI ने आईपीएल के होने वाले क्वलीफायर के समय में बदलवा किया हैं। अभी तक सारे मैच रात 8 बजे खेले जा रहे थे लेकिन अब क्वलीफायर शाम 7 बजे खेले जाएगे। समय में बदलाव का कारण हैं की क्वलीफायर मैच बहुत लंबे कीच जाते हैं इसलिए इनके समय में बदलाव किया गया हैं। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ल ने बोला की हम सारे मैच के समय में बदलाव करना चाहते थे लेकिन इस फैसले से कुछ फ्रैंचाइज़ी खुश नहीं थीं जिसके बाद हमने क्वलीफायर मैच का समय बदलने का निर्णय लिया। ताकि दर्शक भी मैच का मज़ा ले सके और समय से अपने घर जा सके।