Sports News – भारतीय कप्तान विराट कोहली के सामने आज से बड़ी चुनौती शुरू होने जा रही हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर अपना पहले टी20 खेलने को तैयार हैं।
आयरलैंड को सीरीज हराने के बाद भारतीय टीम का हौसला बुलंद हैं लेकिन दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम भी जबर्दस्त फॉर्म में चल रही है। ये सीरीज भारतीय टीम के लिए असली अग्निपरीक्षा होगी।
बता दे की इंग्लैंड का प्रदर्शन भारत के खिलाफ बेहतर रहा है। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 11 टी20 मैच खेले जा चुके है जिनमें से इंग्लैंड ने 6 और भारत ने 5 मैच जीते हैं।
यदि भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में खेले गए टी20 मैचों की बात की जाए तो इसमें मेजबान टीम का दबदबा रहा है। इंग्लैंड ने अपने घर में तीनों मैचों में भारत को हराया है।
भारतीय टीम को सीरीज शुरू होने से पहले एक झटका और लग चूका हैं। भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं जिसके बाद उमेश यादव को मौका दिया गया हैं। उमेश यादव इस मौके का भरपूर फ़ायदा उठना चाहेंगे।
ये हैं दोनों टीमें
भारत:
शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), महेंद्रसिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड :
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, जैक बॉल, जोस बटलर, सैम कुरैन, टॉम कुरैन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, डेविड विली, डेविड मालन।