नई दिल्ली – मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने नई सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की। इसपर कोर्ट 27 जुलाई को संज्ञान लेगा। दरअसल,मीसा और उनके पति शैलेष पर आरोप है कि उन्होंने 8 हजार करोड़ की ब्लैक मनी को व्हाइट किया है।
मीसा और उनके पति ने बिजनेसमैन सुरेंद्र और वीरेंद्र जैन की कंपनी के साथ मिलकर ब्लैक मनी को सफेद किया है।
मामले में बिजनेसमैन की भी कोर्ट में पेशी हो चुकी है,लेकिन उस बेल मिल गई थी। इस मामले में ईडी ने मीसा के दिल्ली स्थित एक फॉर्म हाउस को जब्त कर लिया था। ईडी ने कोर्ट के आदेश पर ये कार्रवाई की थी। इससे पहले 8000 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मीसा और उनके पति शैलेश कुमार को 5 मार्च को पटियाला हाउस कोट की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने जमानत दे दी थी।
हालांकि जमानत का ईडी ने विरोध किया था।
पटियाला हाउस कोर्ट ने बाकी और आरोपियों को मिली जमानत को ही आधार बनाते हुए मीसा और उनके पति को 2 लाख के मुचलके पर जमानत दी थी। ज़मानत देते वक्त कोर्ट ने उन्हें निर्देश दिया था कि वह विदेश जाने से पहले कोर्ट को सूचित कर इसकी इजाजत कोर्ट से लेनी होगी।