एटीएम
पेचकस से खोली मशीन, लेकिन पैसे चुराने में रहा असफल

आरोपी मौके से हुआ फरार

इंदौर – इंदौर के स्कीम-136 इलाके में स्थित एक एटीएम में एक बदमाश घुस गया और उसने पूरी मशीन को पेचकस से खोल दिया। और मशीन में करीब 6 लाख रुपए लेकर फ़रार होने ही वाला था की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही शातिर लुटेरा मौके से फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक यह घटना रात 1 बजे की हैं।

पुलिस का कहना है की हमारी टीम रात को गश्त पर निकले थे। हमारी टीम एसआई कॉलोनी के चक्कर लगाते हुए स्कीम-136 पहुंची। जैसे ही हम उस तरफ पहुंचे जीप की आवाज़ सुनते ही आरोपी कैश छोड़ कर मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने उस चोर की पकड़ भी की लेकिन अंधेरा होने के कारण वो गलियों से निकलकर फरार हो गया। पुलिस एटीएम में लगे सीसी टीवी फुटेज भी देख रहीं हैं ताकि आरोपी की जल्द से जल्द पकड़ की जा सके।

बता दे की बाद में पुलिस ने इसकी सुचना बैंक अफसरों को सूचना दी और थाने पर बुलाया। बैंक के ब्रांच मैनेजर सुधिक आगासे की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया की एटीएम पूरी तरह से टुटा हुआ पाया गया। शातिर चोर ने इसका पैनल भी तोड़ दिया था। अगर हमें थोड़ी भी देर हो जाती तो शातिर चोर करीब 6 लाख रुपए लेकर फ़रार होने में सफल होता।

Previous articleबेरहम पति ने की अपनी चौथी पत्नी की हत्या
Next articleखिलाड़ी अक्षय कुमार हसीन वादियों में करेंगे शूटिंग