Celebrities news कंगना के किए कल का दिन काफ़ी भाग दौड़ भरा था
जहाँ उन्हें फ़िल्म धाकड की शूटिंग के लिए भोपाल और बैतूल जाना था
वही उन्हें बयान दर्ज करवाने बांद्रा पोलिस स्टेशन भी जाना पड़ा।
कंगना से एक पत्रकार ने पूछा कैसे आप ये सब मैनेज करती है
इस सवाल पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी हमेशा अकेले रहते है।
देश की भले की बात बोलने वालों के पीछे आपको ज़्यादा भीड़ नज़र कभी नज़र नहीं आएगी ऐसा कहना है
कंगना का। आगे उन्होंने ने कहा की देश के विरोध या देश को गाली देने वालों के पीछे बहुत भीड़ देखी
जा सकती है उनकी पूछ परख भी बहुत होती है।
अक्सर लोग ख़ुद को फ़ेमस करने के लिए इस तरह के काम करते है
या तो देश विरोधी नारे लगाते है या देश विरोधी लोगों के साथ खड़े हो जाते है।
परंतु मेरा स्वभाव स्वच्छ है में एक राष्ट्रवादी हूँ।
कंगना रनाउत और महाराष्ट्र सरकार में बुरी तरह तकरार चल रही है
दोनो एक दूसरे के सामने झुकने को तैयार नहीं है वही केंद्र सरकार द्वारा कंगना को Y श्रेणी की सुरक्षा तक दे डाली है।
वो हर जगह अपनी इस सुरक्षा के साथ देखी जा सकती है।
बीजेपी अगले चुनाव में कंगना को बड़ा चेहरा बनाकर किसी ना किसी क्षेत्रव से उतारने की कोशिश करेगी।
कंगना की केंद्र तक पकड़ आप सभी को साफ़ नज़र आ रही होगी वरना इस तरह सरकार उनपर ख़र्च क्यू करेगी।