मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रूडे को आगामी 2019 में होनेवाली वाइब्रेंट गुजरात ग्लॉबल
समिट में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भाग लेने का न्यौता दिया है|
कनाडा वाइब्रेंट समित का कन्ट्री पार्टनर रहा है|
मुख्यमंत्री ने आगामी वाइब्रेंट समिट 2019 में कनाडा के प्रधानमंत्री को स्वयं इसमें शामिल होने का आग्रह किया है|
गौरतलब है कि अहमदाबाद के एक दिवसीय दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रूडे के साथ मुख्यमंत्री
ने आज हवाई अड्डे पर औपचारिक मुलाकात की थी|
विजय रूपाणी और जस्टीन ट्रूडे ने एज्यूकेशन, इंडस्ट्री, स्टार्टअप और इनोवेशन क्षेत्रों में कनाडा-गुजरात
के साथ मिलकर नए परिमाण प्राप्त कर सकें, इस दिशा में चर्चा की| मुख्यमंत्री ने गुजरात में औद्योगिक
निवेश और उत्पादन क्षेत्र में कनाडा की बोम्बाडिर्यर, मेकेन्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के कार्यरत होने का
उल्लेख करते हुए कनाड की अन्य कंपनियों को इसके लिए प्रेरित करने की जस्टीन ट्रूडे से अपील की|
कनाडा के प्रधानमंत्री ने गुजरात में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर विजय रूपाणी को बधाई
दी और उन्हें कनाडा आने का न्यौदा भी दिया|