Today news in hindi: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मंदसौर दौरा आज
किसान आंदोलन को एक साल बीत चूका हैं।
लेकिन पिछले साल से लेकर अब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई हैं।
जिसके बाद इस साल भी किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया हैं।
किसान आंदोलन की पहली बरसी पर 6 जून को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
जिले के पिपलियामंडी में किसान समृद्धि और श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी आज करीब दोपहर 12.20 बजे चार्टर्ड प्लेन से मंदसौर हवाई पट्टी पर उतरेंगे।
वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा 12.45 बजे सभा स्थल पिपलियामंडी पहुंचेंगे।
सभा स्थल पर रुकने के बाद वह दोपहर 3 बजे हवाई पट्टी पर लौटकर दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
बता दे की कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह कल शाम को ही मंदसौर पहुंच गए हैं।
इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया
और प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया भोपाल से मंदसौर के लिए रवाना हो चुके हैं।
सुबह करीब 10 बजे चार्टर्ड प्लेन से मंदसौर हवाई पट्टी पहुंचे।
इसके बाद वहा से सड़क मार्ग से पिपलियामंडी सभा स्थल पहुंचे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एसपीजी के सुरक्षा घेरे में रहेंगे।
इतना ही नहीं उनकी सुरक्षा के लिए 7 एसपी, 20 एएसपी सहित 500 पुलिसकर्मी तैनात होंगे।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रहेगी नज़र
आज राहुल गांधी की सभा पर भाजपा की नज़र बनी रहेगी।
बता दे की बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजधानी भोपाल का दौरा करने वाला हैं।
राहुल गांधी की सभा को लेकर भाजपा के नेताओं की चिंता बढ़ गई है।
भाजपा नेताओं का कहना हैं की राहुल की सभा का फीडबैक लेने के बाद शाह के भोपाल दौरे की तारीख पर विचार होगा।
पार्टी को डर है कि किसान आंदोलन ने प्रदेश में पैर पसारा तो शाह के मप्र दौरे में व्यवधान आ सकता है।